रेलवे ने रद्द की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित | railway Cancelled more than one dozen train due to maintenance

रेलवे ने रद्द की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

रेलवे ने रद्द की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: February 20, 2020 2:46 pm IST

बिलासपुर: अगर आप भी रेल यात्रा की योजना बना रहे हो या रोजना रेल में सफर करते हैं तो ये खबर आपके के लिए है। दरअसल दानापुर रेल मंडल के किऊल स्टेशन में चल रहे नान-इंटरलाकिंग के काम के चलते एक दर्जन ट्रेन 22 मार्च से 02 अप्रैल तक प्रभावित रहेंगे। बताया जा रहा है कि कुछ गाड़ियों को रद्द भी किया गया है। वहीं कुछ गाड़ियों का रास्ता भी बदला गया है।

इन गाडियों को किया गया रद्द

  • 22 एवं 29 मार्च 2020 07009 सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

  • 25 मार्च एवं 01 अप्रैल 07010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी

  • 19 एवं 26 मार्च 17005 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस रद्द रहेगी

  • 22 एवं 29 मार्च 17006 रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी

  • 17, 21, 24, 28 एवं 31 मार्च 17007 सिकंदराबाद -दरभंगा एक्सप्रेस रद्द रहेगी

  • 20, 24, 27, 31 मार्च, 202017008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी

  • 20 एवं 27 मार्च 2020 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी

  • 21 एवं 28 मार्च 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

पुनःनिर्धारित गाडियां

  • 04 मार्च को 07010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

  • 18 मार्च को 07010 बरौनी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

मार्ग परिवर्तित गाडियां

  • 01 से 15 मार्च 07009 सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस

  • 26 फरवरी से 18 मार्च 07010 सिकंदराबाद-बरौनी एक्सप्रेस