सहारनपुर: पंजाब और हरियाणा में जारी किसान आंदोलन का असर अब ट्रेनों के परिचालन पर देखने को मिल रहा है। त्योहारी सीजन में किसान आंदोलन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों का रद्द कर दिया है और कुछ ट्रेनों को आधी दूरी तक चलाने का फैसला किया है। किसानों के आंदोलन के चलते त्योहारों में अपने घर जाने की सोच रहे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
Read More: Watch Video: धर्म का भेदभाव भूकलर दुर्गा पंडाल पहुंचीं सांसद नुसरत जहां, पति के साथ किया डांस, बजाया ‘ढाक’
मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ने सहारनपुर से होकर गुजरने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस, चंडीगढ़-लखनऊ, चंडीगढ़-गोरखपुर एक्सप्रेस समेत दर्जनभर से अधिक ट्रेनों को चार नवंबर तक के लिए निरस्त कर दिया है। वहीं, 10 से अधिक ट्रेनों को आधी दूरी तक ही चलाया जाएगा।
Read More: तुर्की ने अमेरिकी f-16 के खिलाफ रुसी s-400 का किया टेस्ट, बोला- हमें किसी से पूछने की जरुरत नहीं
ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल
-गाड़ी संख्या 02054-53 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-04624 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस 21 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-04623 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-04656 फिरोजपुर-पटना स्पेशल 23 व 30 अक्तूबर
-04655 पटना-फिरोजपुर स्पेशल 24 व 31 अक्तूबर
-02231-32-लखनऊ-चंडीगढ़ स्पेशल 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-04888 ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल 21 अक्तूबर से 5 नवंबर तक
-04998 भठिंडा-वाराणसी स्पेशल 25 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-04612 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-वाराणसी स्पेशल 25 से 4 नवंबर तक
-04924 चंडीगढ़-गोरखपुर स्पेशल 22 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
-02587 गोरखपुर-जम्मूतवी स्पेशल 26 व 30 अक्तूबर
-05097 भागलपुर-जम्मूतवी स्पेशल 27 व 3 नवंबर
-03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ 25 अक्तूबर से 4 नवंबर तक
ये ट्रेनें बीच रास्ते से होगी वापस
-02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेंपल अंबाला तक
-02925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर अंबाला तक
-03307-08 धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रेस अंबाला तक
-04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस सहारनपुर तक
-02237 वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहारनपुर तक
-02357 कोलकत्ता-अमृतसर स्पेशल अंबाला तक
-05933 डिब्रूगढ़-अमृतसर स्पेशल अंबाला तक
-09025 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक
-02355 पटना-ज्म्मूतवी स्पेशल सहारनपुर तक
-03255 पाटलीपुत्र-चंडीगढ़ स्पेशल सहारनपुर तक