देश में 12 मई से शुरू होगी रेल सेवा, कल शाम से होगी टिकिटों की बुकिंग..देखिए पूरी जानकारी | Rail service will start in the country from May 12, tickets will be booked from tomorrow evening .. See full information

देश में 12 मई से शुरू होगी रेल सेवा, कल शाम से होगी टिकिटों की बुकिंग..देखिए पूरी जानकारी

देश में 12 मई से शुरू होगी रेल सेवा, कल शाम से होगी टिकिटों की बुकिंग..देखिए पूरी जानकारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: May 10, 2020 3:43 pm IST

नईदिल्ली। COVID-19 संकट और लॉकडाउन के बीच भारतीय रेलवे ने धीरे-धीरे कर के यात्री सेवाएं शुरू करने का फैसला लिया है। रविवार को रेल मंत्रालय ने घोषणा की 12 मई, 2020 से वह यात्री सेवाओं को फिर से चालू करेगा। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें:वंदे भारत मिशन : 698 भारतीयों को लेकर नौसेना का पोत पहुंचा कोच्चि बंदरगाह, एय…

मंत्रालय के मुताबिक, “इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग 11 मई को शाम चार बजे शुरू होगी और रिजर्वेशन सिर्फ IRCTC की वेबसाइट के जरिए ही कराया जा सकेगा। यात्रियों के लिए चेहरा ढंकना अनिवार्य होगा और डिपार्चर के दौरान उन्हें स्क्रीनिंग (कोरोना) से भी गुजरना होगा। इस दौरान सिर्फ बगैर लक्षण वाले मरीजों को ही ट्रेन में चढ़ने दिया जाएगा।”

ये भी पढ़ें: 11 से 17 मई तक कंटेनमेंट जोन में बंद रहेंगी सभी दुकानें, आदेश जारी

ये गाड़ियां नई दिल्ली से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद और जम्मू के लिए गाड़ियाँ चलेंगी।