रेल यात्री ध्यान दें, 28 से 3 मार्च तक रद्द की गई हैं ये गाड़ियां.. देखें | Rail passengers note, these trains are canceled from 28 to 3 March ..

रेल यात्री ध्यान दें, 28 से 3 मार्च तक रद्द की गई हैं ये गाड़ियां.. देखें

रेल यात्री ध्यान दें, 28 से 3 मार्च तक रद्द की गई हैं ये गाड़ियां.. देखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: February 27, 2020 3:54 am IST

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। रेलवे यात्रियों को 28 फरवरी से 3 मार्च तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ईस्ट कोस्ट रेलवे संबलपुर सेक्शन में यार्ड रिमाडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के काम चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है।

पढ़ें- त्योहार पर घर जाने की सोच रहे लोगों के लिए खुशख..

28 से 2 मार्च को दुर्ग- विशाखापत्तनम एक्सप्रेस रद्द

29 से 2 मार्च तक रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर टिटलागढ़ से जूनागढ़ रोड स्टेशन के बीच रहेगी रद्द

1 से 3 मार्च तक जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर टिटलागढ और जूनागड रोड के बीच रहेगी रद्द

पढ़ें- दिव्यांग मड्डा राम को खेल में प्रोत्साहन, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए शासन द्वारा हर संभव मदद

बता दें ईस्ट कोस्ट रेलवे के संबलपुर सेक्शन में यार्ड रिमाडलिंग और नॉन इंटलॉकिंग का होगा काम इसके चलते ट्रेनों को रद्द किया गया है। 

 
Flowers