रायपुर। रायगढ़ की बेटी याशी जैन ने छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। याशी ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर चढ़ाई कर तिरंगा फहराया है। सीएम बघेल ने याशी की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है। याशी ने 1 जुलाई को चढ़ना शुरू किया था। पांच दिनों में ही 5,642 मीटर ऊंचे शिखर पर चढ़ाई कर उसने तिरंगा फहरा दिया।
पढ़ें- पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 4 बच्चों सहित 8 आदिवासियों की मौत का मामला…
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”hi” dir=”ltr”>रायगढ़ की निवासी, छत्तीसगढ़ एवं देश की गौरव बेटी याशी जैन ने यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर पहुंचकर तिरंगा फैराने का गौरव हासिल किया है।<br>याशी ने 1 जुलाई को चढ़ना प्रारम्भ किया और 5 दिनों में ही 5642 मीटर ऊंचे शिखर पर तिरंगा फहरा दिया।<br><br>ऐसे बच्चों पर हमें गर्व है!
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
19 hours ago