रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई, केबिन में मिले दर्जनों जोड़े | Raiding action on the restaurant Dozens found in the cabin

रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई, केबिन में मिले दर्जनों जोड़े

रेस्टोरेंट पर छापामार कार्रवाई, केबिन में मिले दर्जनों जोड़े

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: August 29, 2019 12:02 pm IST

छतरपुर । जिले में कई नामचीन होटल और रेस्टारेंट पर जिला प्रशासन ने छापामार कार्रवाई की। इस छापामार कार्रवाई से रेस्टारेंट संचालकों में हड़कंप मच गया । दरअसल प्रशासन को सूचना मिली थी कि कोचिंग और कॉलेज जाने वाले युवक युवती इन रेस्टोरेंटो और होटल्स में काफी समय बिताते थे।

ये भी पढ़ें- नशे में शिक्षक, अंधकार में नौनिहालों का भविष्य.. फिर एक वीडियो वायरल

रेस्टारेंट के प्रायवेट रुम में कैमरे छिपे होने और युवक युवतियों के लिए अलग से केबिन की व्यवस्था भी होने की जानकारी मिली थी। शिकायत की सूचना पर एएसपी ने एसडीएम, नगरपालिका सीएमओ और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ रॉयल होटल, सेफ विनय, ला विला, सहित आधा दर्जन रेस्टोरेंट्स और होटल्स पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें कई युवक युवती पकड़े गए।

ये भी पढ़ें- अमित शाह का बड़ा ऐलान, छत्तीसगढ़ में होगी नेशनल पुलिस कॉलेज की स्था…

युवक- युवतियों के परिजनों को जानकारी देकर चेतावनी देकर छोड़ा गया । होटल्स और रेस्टारेंट में अलग से बने केबिन हटवाए गए, साथ ही होटल संचालकों को सख्त चेतावनी दी गई है।

 
Flowers