दमोह, मध्यप्रदेश। दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए अभी मतगणना जारी है। जबलपुर नाका के पास स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज को मतगणना कक्ष बनाया गया है। अभी तक हुए काउंटिंग में कांग्रेस लीड करते हुए ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रही है।
Read More News: बस्तर में लॉकडाउन बढ़ने के मिल रहे संकेत, ट्रैक्टरों के लिए डीजल नहीं मिलने से चिंतित हैं किसान
सातवें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन 4728 मतों से आगे चल रहे हैं। बता दें कि दमोह में बीजेपी ने राहुल लोधी को उम्मीदवार बनाया है। राहुल लोधी कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हुए हैं।
Read More News: अब ये शख्स कभी नहीं काटेगा पेड़! 2 सागौन काटने पर 1 करोड़ 21 लाख रुपए का जुर्माना
दमोह उपचुनाव में 22 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें सीधी टक्कर भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी और कांग्रेस के अजय टंडन के बीच है। दोनों दलों ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं। वहीं रूझानों में कांग्रेस के आगे चलने से पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। फिलहाल स्पष्ट परिणाम आने में अभी समय है।
Read More News: कोरोना से मौत के बाद परिवार वालों ने किया किनारा, गहनों को सुरक्षित रख अन्य सामानों को नष्ट करेगा AIIMS प्रबंधन