राहुल-प्रियंका ने सचिन पायलट का नहीं उठाया फोन, दिल्ली में रूके 40 से 50 बार किए कॉल.. सांसद का बड़ा बयान | Rahul-Priyanka did not pick up Sachin Pilot's phone, stopped in Delhi, made 40 to 50 calls

राहुल-प्रियंका ने सचिन पायलट का नहीं उठाया फोन, दिल्ली में रूके 40 से 50 बार किए कॉल.. सांसद का बड़ा बयान

राहुल-प्रियंका ने सचिन पायलट का नहीं उठाया फोन, दिल्ली में रूके 40 से 50 बार किए कॉल.. सांसद का बड़ा बयान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: June 25, 2021 11:19 am IST

जयपुर। भाजपा के राज्यसभा सदस्य डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली में चार-पांच दिन रहकर आए। उन्होंने कई फोन किए, लेकिन न तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने फोन उठाया और न ही प्रियंका गांधी ने उनसे बात की।

पढ़ें- शख्स 43 बार आया कोरोना पॉजिटिव.. परेशान होकर पत्नी …

उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने दोनों को 40-50 फोन किए, लेकिन दोनों ने ही उन्हें प्राथमिकता नहीं दी। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार आम लोगों को राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनेगी।

पढ़ें- 21 साल की छात्रा आरती तिवारी को भाजपा ने दिया टिकट,…

हाल में जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़कर भाजपा में जाने के बाद सचिन पायलट खेमा फिर सक्रिय हो गया था। दबाव बनाने के लिए पायलट दिल्ली पहुंच गए थे। रणनीति के तहत उनकी पार्टी आलाकमान से मिलने की तैयारी थी, लेकिन उनकी राहुल व प्रियंका दोनों से मुलाकात नहीं हो सकी।

पढ़ें- रॉबर्ट वाड्रा की गाड़ी का दिल्ली पुलिस ने काटा चाला…

पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने समय नहीं दिया या फिर कोई और वजह से मुलाकात नहीं हो सकी, इसको लेकर जानकारी नहीं हो सकी। हालांकि, इस बीच राजस्थान में तेजी से घटनाक्रम बदला। पहले दबाव में नजर आ रहे गहलोत ने पायलट खेमे के कुछ विधायकों को अपने पाले में लिया है।

पढ़ें- सांसदों के फर्जी लेटर पैड के जरिए कंफर्म कराते थे टिकट, खुलासे के ब…

गौरतलब है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खेमों में बंटी कांग्रेस में एकजुट होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं। करीब 10 माह पुराने वादे को पूरा करने को लेकर आलाकमान पर दबाव बनाने की रणनीति के तहत दिल्ली पहुंचे पायलट की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात नहीं हो सकी।

पढ़ें- महिला पर कोरोना वायरस का खौफ इतना हुआ हावी, चाकू से गोदकर मासूम बेट…

उधर, पिछले साल जब पायलट ने बगावत की थी, उस दौरान जो विधायक उनके साथ थे, वह अब गहलोत के गुणगान करते नजर आ रहे हैं। बसपा से कांग्रेस में आए विधायक तो पायलट व उनके खेमे के विधायकों को गद्दार बता रहे हैं। हालांकि, इस पर पायलट खेमे ने पलटवार कर उनको आईना दिखाया है।

 
Flowers