छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजनों को राहुल गांधी का निर्देश, अभियान चलाकर करें ज़रूरतमंदों की मदद, पहुंचाएं सूखा राशन | Rahul Gandhi's instructions to Congressmen of Chhattisgarh, help the needy by campaigning, deliver dry ration

छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजनों को राहुल गांधी का निर्देश, अभियान चलाकर करें ज़रूरतमंदों की मदद, पहुंचाएं सूखा राशन

छत्तीसगढ़ के कांग्रेसजनों को राहुल गांधी का निर्देश, अभियान चलाकर करें ज़रूरतमंदों की मदद, पहुंचाएं सूखा राशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: April 21, 2021 5:15 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के समस्त कांग्रेसजनों को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने निर्देश जारी किया है कि इस कोरोना काल के संकट के दौर में सभी कांग्रेसी ज़रूरतमंदों तक सूखा राशन पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी अभियान चलाकर ज़रूरतमंदों की मदद करें।

ये भी पढ़ें: अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा और ऑक्सीजन की व्यवस्था रखने सीएम भूपेश ने दिए कलेक्टर्स को निर्देश, ग…

वहीं प्रदेश के CM भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरक़म ने भी कांग्रेसजनों से जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की है। गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण कई जगहों पर गरीबों की रोजी रोटी पर असर पड़ा है, कई जगहों पर रोज कमाने खाने वालों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। प्रदेश के सभी जिलों में 26 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन जारी है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 अप्रैल को करेंगे महापौर और निगम आयुक्तों …

बता दें कि राहुल गांधी भी बीते दिन कोरोना संक्रमित हो गए हैं, सभी कांग्रेसजनों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

 
Flowers