नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने रविवार को तीन कृषि विधेयकों को मंजूरी दी, जिनके चलते इस समय एक राजनीतिक विवाद खड़ा हुआ है और खासतौर से पंजाब और हरियाणा के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गजट अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रपति ने तीन विधेयकों को मंजूरी दी। ये विधेयक हैं- 1) किसान उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020, 2) किसान (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) मूल्य आश्वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और 3) आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने एक बार फिर सरकार पर करारा प्रहार किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि कृषि क़ानून हमारे किसानों के लिए मौत की सज़ा हैं। उनकी आवाज़ संसद के अंदर और बाहर कुचल दी गयी है। ये इस बात का प्रमाण है कि भारत में लोकतंत्र मर चुका है।
बता दें कि राहुल गांधी तीनों नए कृषि कानून को लेकर लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं। उन्होंने शनिवार को एक वीडियो जारी कर कहा था कि आप पर आक्रमण जारी है तेजी से, सबसे पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी और अब कोरोना के समय में आप को एक रुपए नहीं दिया गया। आपको मारने की कोशिश की जा रही है, आपको गुलाम बनाया जा रहा है।
Read More: आखिर मासूम बच्चों का क्या कसूर? मां ने दो बच्चों के साथ नदी में लगाई छलांग
उन्होंने आगे कहा कि और अब ये तीन भयंकर कानून। आपको खत्म करने का कानून। आपके पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाला कानून। हम आपके साथ खड़े हैं और हम इन कानूनों को रोकेंगे। मिलकर हम रोकेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से भी यह कहना चाहता हूं कि आपने बहुत बड़ी गलती की है। अगर किसान सड़क पर उतर आया तो बहुत जबर्दस्त नुकसान होने वाला है। ये कानून एकदम वापस लीजिए, समय बर्बाद मत करिए। और किसान को एमएसपी की गारंटी दीजिए।