पटना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज “जन आकांक्षा रैली” को संबोधित करने के लिये पटना निकले हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं।इस दौरान राहुल गांधी की यात्रा में एक खास बात देखने मिली की वे वर्तमान प्रदेश में जीत का सेहरा पहनकर आए छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों को अपने साथ विमान पर लेकर गए। भूपेश और कमल को अपने साथ लेकर जाने से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। यह भी अटकले लगने लगी है कि अब भूपेश बघेल को लोकसभा में खास जिम्मेदारियां सौपी जा सकती है।
#Bihar: Congress President Rahul Gandhi with Madhya Pradesh CM Kamal Nath, Rajasthan CM Ashok Gehlot, Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel & Ahmed Patel enroute Patna for Congress rally at Gandhi Maidan today. pic.twitter.com/0YUYGZuNNC
— ANI (@ANI) February 3, 2019
बता दें कि बिहार में कांग्रेस नए गठबंधन को तलाशा रही है।जिसके चलते राहुल गांधी की जन आकांक्षा रैली कई मायनों में अहम मानी जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले राहुल कांग्रेस की नई टीम खड़ी करने की तैयारी में हैं। जिसमे राहुल उन दिग्गजों को सामने लाएंगे जिन्होंने भाजपा शासित राज्यों में जीत हासिल की है।
Who is ISRO New Chief: कौन हैं इसरो के नए…
2 hours ago