राहुल गांधी की "जन आकांक्षा रैली” में भूपेश की दिखी अहमियत, लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बन सकते हैं बघेल | rahul gandhi with new elected cm chhattisgarh

राहुल गांधी की “जन आकांक्षा रैली” में भूपेश की दिखी अहमियत, लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बन सकते हैं बघेल

राहुल गांधी की "जन आकांक्षा रैली” में भूपेश की दिखी अहमियत, लोकसभा चुनाव में स्टार प्रचारक बन सकते हैं बघेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: February 3, 2019 7:52 am IST

पटना। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज “जन आकांक्षा रैली” को संबोधित करने के लिये पटना निकले हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी शामिल हो रहे हैं।इस दौरान राहुल गांधी की यात्रा में एक खास बात देखने मिली की वे वर्तमान प्रदेश में जीत का सेहरा पहनकर आए छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों को अपने साथ विमान पर लेकर गए। भूपेश और कमल को अपने साथ लेकर जाने से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। यह भी अटकले लगने लगी है कि अब भूपेश बघेल को लोकसभा में खास जिम्मेदारियां सौपी जा सकती है।

 

बता दें कि बिहार में कांग्रेस नए गठबंधन को तलाशा रही है।जिसके चलते राहुल गांधी की जन आकांक्षा रैली कई मायनों में अहम मानी जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले राहुल कांग्रेस की नई टीम खड़ी करने की तैयारी में हैं। जिसमे राहुल उन दिग्गजों को सामने लाएंगे जिन्होंने भाजपा शासित राज्यों में जीत हासिल की है।

 
Flowers