हरियाणा बॉर्डर पर अड़े राहुल गांधी, कहा- 5000 घंटे तक करुंगा अनुमति का इंतेजार, सीएम बघेल बोले- 'न डरे थे, न डरेंगे, डटेंगे और लड़ेंगे' | Rahul gandhi Says They have stopped us on a bridge on the Haryana border. I’m not moving and am happy to wait here.

हरियाणा बॉर्डर पर अड़े राहुल गांधी, कहा- 5000 घंटे तक करुंगा अनुमति का इंतेजार, सीएम बघेल बोले- ‘न डरे थे, न डरेंगे, डटेंगे और लड़ेंगे’

हरियाणा बॉर्डर पर अड़े राहुल गांधी, कहा- 5000 घंटे तक करुंगा अनुमति का इंतेजार, सीएम बघेल बोले- 'न डरे थे, न डरेंगे, डटेंगे और लड़ेंगे'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: October 6, 2020 12:30 pm IST

रायपुर: मोदी सरकार के नए कृषि कानून को लेकर पंजाब और हरियाणा में किसानों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी की ‘खेती बचाव यात्रा’ हरियाणा की सीमा तक पहुंच चुकी है। लेकिन अनुमति नहीं मिलने के चलते वे हरियाणा में प्रवेश नहीं कर पाए। राहुल गांधी ने मीडिया के जरिए खट्टर सरकार से कहा है कि आप की अनुमति के बिना मैं आपके राज्य में प्रवेश नहीं करुंगा, भले ही मुझे 5000 घंटे तक इतेजार क्यों न करना पड़े। राहुल गांधी के इस वीडियो पर छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Read More: निजी स्कूलों की मनमानी फीस वसूली मामले पर सुनवाई पूरी, जबलपुर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला

दरअसल राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि ‘न डरे थे, न डरेंगे, डटेंगे और लड़ेंगे’ बता दें कि राहुल गांधी खुद ट्रैक्टर चलाकर हरियाणा बॉर्डर तक पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद हैं।

Read More: अभिनेता अजय देवगन के भाई का निधन, श्रद्धांजलि देते हुए एक्टर ने लिखा इमोशनल पोस्ट

बता दें कि हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बीते दिनों मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राहुल गांधी के आगमन की हमें कोई सूचना नहीं मिली थी। उनके यहां आने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा था कि किसी को कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Read More: राष्ट्रीय महिला आयोग ने हाथरस मामले में अमित मालवीय, दिग्विजय सिंह व स्वरा भास्कर को भेजा नोटिस

 
Flowers