नई दिल्ली: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम आने लगे हैं। मतगणना के बाद सामने आए नतीजों के अनुसार कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वहीं, चुनावी नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार स्वीकार कर ली है, साथ ही कहा है कि हम लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि हम लोगों के जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। हमारे कार्यकर्ताओं और लाखों लोगों का आभार, जिन्होंने हमें जमीन पर समर्थन दिया। हम अपने मूल्यों और आदर्शों के लिए लड़ते रहेंगे। जय हिंद।
We humbly accept the people’s mandate.
Sincere gratitude to our workers & the millions of people who supported us on the ground.We will continue to fight for our values and ideals.
Jai Hind.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2021
वहीं, करारी हार के बाद नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है। हम चुनाव परिणामों को पूरी विनम्रता व ज़िम्मेदारी से स्वीकार करते हैं। मोदी सरकार से अनुरोध-अब चुनावी जोड़-तोड़ छोड़, कोविड मरीज़ों के लिए दवाई,अस्पताल बेड व ऑक्सीजन के बंदोबस्त करे व वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर राष्ट्रीय नीति बना काम करें।
लोकतंत्र में जनता का मत सर्वोपरि है।
हम चुनाव परिणामों को पूरी विनम्रता व ज़िम्मेदारी से स्वीकार करते हैमोदी सरकार से अनुरोध-
अब चुनावी जोड़-तोड़ छोड़, कोविड मरीज़ों के लिए दवाई,अस्पताल बेड व ऑक्सीजन के बंदोबस्त करे व वैक्सीनेशन कार्यक्रम पर राष्ट्रीय नीति बना काम करेंबयान-: pic.twitter.com/lrOGrNCKch
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 2, 2021