सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- वास्तविकता यह है कि उन्हें वहां सम्मान नहीं मिलेगा, वे... | Rahul Gandhi on Jyotiraditya Scindia: Reality is that he will not get respect there (BJP) and he will not be satisfied

सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- वास्तविकता यह है कि उन्हें वहां सम्मान नहीं मिलेगा, वे…

सिंधिया के भाजपा प्रवेश पर राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- वास्तविकता यह है कि उन्हें वहां सम्मान नहीं मिलेगा, वे...

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: March 12, 2020 12:31 pm IST

नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा प्रवेश के बाद से कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है। कांग्रेस ही नई सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वास्तविकता यह है कि उन्हें वहां (भाजपा) सम्मान नहीं मिलेगा और वे संतुष्ट नहीं होंगे। उसे इसका एहसास होगा, मुझे पता है क्योंकि मैं उसके साथ लंबे समय से दोस्त हूं। उसके दिल में क्या है और उसके मुंह से क्या निकल रहा है, यह अलग है।

Read More: ऐसी क्या बात हुई कि राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हूं…

वहीं, राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा भेजने की बात को लेकर कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं, मैं राज्यसभा प्रत्याशियों पर निर्णय नहीं ले रहा हूं। मैं देश के युवाओं को अर्थव्यवस्था के बारे में बता रहा हूं। मेरी टीम में कौन है, मेरी टीम में कौन नहीं है, इसका कोई मतलब नहीं है।

Read More: ज्योतिरादित्य सिंधिया का एयरपोर्ट में हुआ जोरदार स्वागत, लगे सिंधिया और बीजेपी जिंदाबाद के नारे

इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी करारा प्रहार किया है। उन्होेंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अर्थव्यवस्था पर बात करता हूं। नरेंद्र मोदी और उनकी पॉलिसी ने भारत को खत्म कर दिया है। जो काम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू करके किया था, उसका नतीजा आज सामने आ रहा है। ये उसकी शुरुआत है। ये जैसे सुनामी आती है ​ठीक उसी प्रकार है। मोदी के इस फैसले से देश के लाखों करोड़ों युवाओं को नुकसान होगा। युवाओं को मोदी से सवाल पूछना चाहिए कि उन्होंने देश के युवाओं के लिए क्या किया है? क्योंकि आप ही इस देश के भविष्ष्य हो। देश के अरबपतियों का नहीं।

Read More: राज्यसभा में कपिल सिब्बल ने दिल्ली हिंसा पर सरकार से पूछा- भड़काऊ भाषण देने वालों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई?