नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा प्रवेश के बाद से कांग्रेस पार्टी में खलबली मची हुई है। कांग्रेस ही नई सभी राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया सामने आई है। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वास्तविकता यह है कि उन्हें वहां (भाजपा) सम्मान नहीं मिलेगा और वे संतुष्ट नहीं होंगे। उसे इसका एहसास होगा, मुझे पता है क्योंकि मैं उसके साथ लंबे समय से दोस्त हूं। उसके दिल में क्या है और उसके मुंह से क्या निकल रहा है, यह अलग है।
वहीं, राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं को राज्यसभा भेजने की बात को लेकर कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष नहीं हूं, मैं राज्यसभा प्रत्याशियों पर निर्णय नहीं ले रहा हूं। मैं देश के युवाओं को अर्थव्यवस्था के बारे में बता रहा हूं। मेरी टीम में कौन है, मेरी टीम में कौन नहीं है, इसका कोई मतलब नहीं है।
Rahul Gandhi on Jyotiraditya Scindia: Reality is that he will not get respect there (BJP) and he will not be satisfied. He will realize this, I know because I have been friends with him for long. What is in his heart and what is coming out of his mouth are different. https://t.co/rYpauuIxsZ pic.twitter.com/LGkU8wkJ6c
— ANI (@ANI) March 12, 2020
इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी करारा प्रहार किया है। उन्होेंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं अर्थव्यवस्था पर बात करता हूं। नरेंद्र मोदी और उनकी पॉलिसी ने भारत को खत्म कर दिया है। जो काम नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और गलत जीएसटी लागू करके किया था, उसका नतीजा आज सामने आ रहा है। ये उसकी शुरुआत है। ये जैसे सुनामी आती है ठीक उसी प्रकार है। मोदी के इस फैसले से देश के लाखों करोड़ों युवाओं को नुकसान होगा। युवाओं को मोदी से सवाल पूछना चाहिए कि उन्होंने देश के युवाओं के लिए क्या किया है? क्योंकि आप ही इस देश के भविष्ष्य हो। देश के अरबपतियों का नहीं।