बल्दी बाई के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, पूर्व PM राजीव गांधी को अपने हाथों से खिलाया था कंदमूल | Rahul Gandhi mourns the death of Baldi Bai Kandamul fed former PM Rajiv Gandhi with his own hands

बल्दी बाई के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, पूर्व PM राजीव गांधी को अपने हाथों से खिलाया था कंदमूल

बल्दी बाई के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक, पूर्व PM राजीव गांधी को अपने हाथों से खिलाया था कंदमूल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: May 7, 2021 4:13 pm IST

रायपुर । लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने बल्दी बाई के निधन पर दुख व्यक्त किया है। राहुल गांधी ने बल्दी बाई के परिजनों को पत्र लिखकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की है। राहुल ने बल्दी बाई के परिजन धनसाय सोरी व बालचंद सोरी को पत्र प्रेषित कर बल्दी बाई के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृतात्मा को शांति प्रदान करने और सब परिवारजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
Read More: बड़ा फैसला : कोरोना पीड़ितों का निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज ! गृहमंत्री ने पूर्व सीएम को दी नसीहत, जूडा ने वापस ली हड़ताल

सांसद राहुल गांधी ने पत्र में उल्लेख किया है कि स्वर्गीय बल्दी बाई का मेरे परिवार के प्रति बहुत गहरा स्नेह था। छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान उन्होंने मेरे पिताजी स्वर्गीय राजीव गांधी जी का बहुत ही आत्मीयता से स्वागत-सत्कार किया था। शोक की इस घड़ी में, मैं आपके और परिवार के सभी सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।

Read More: कृषि मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 7 मई को, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के प्रस्ताव पर होगी चर्चा

बता दें कि वर्ष 1984-85 में स्वर्गीय राजीव गांधी को कंदमूल खिलाने वाली कांग्रेस की उम्रदराज कार्यकर्ता रही बल्दीबाई का 6 मई को 98 साल की उम्र में निधन हो गया। इससे पहले उन्हे मेकाहारा से डिस्चार्ज करके घर भेजा गया था, उन्होंने 98 साल की उम्र में कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंची थी लेकिन बीते दिन उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers