नई दिल्ली: सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को चीनी अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा सदन में दिए जवाब पर मोदी पर प्रहार किया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर चीनी अतिक्रमण को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए पूछा है कि आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे?
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि रक्षामंत्री के बयान से साफ़ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया।हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा। लेकिन मोदीजी, आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे? चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे? चीन का नाम लेने से डरो मत।
बता दें कि मानसून सत्र के दूसरे दिन संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एलएसी पर शांति रखते हुए चीन के साथ वार्ता जारी है। रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन के साथ सीमा विवाद काफी जटिल मुद्दा है। एलएसी पर दोनों देशों की अलग-अलग राय है। रक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सेनाओं ने मई-जून में चीन के सीमा बदलने के प्रयास का मुंहतोड़ जवाब दिया।
Read More: केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह हुईं कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी, एम्स में होगा इलाज
उन्होने कहा कि हमारी सेना ने चीन की इस मंशा को पहले ही भांप लिया था। चीन की तरफ से इस मुद्दे पर गंभीरता की साथ डील किया जाना चाहिए। चीन ने गलवान के बाद पैंगोग में भी सीमा को बदलने का प्रयास किया था, लेकिन हमारी सेना ने इस प्रयास को भी विफल कर दिया था। राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं सदन को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारी सेना डटकर स्थिति का मुकाबला कर रही है। राजनाथ ने कहा कि कोविड-19 के संकटकालीन समय में आईटीबीपी बहादुरी से डटी हुई है।
रक्षामंत्री के बयान से साफ़ है कि मोदी जी ने देश को चीनी अतिक्रमण पर गुमराह किया।
हमारा देश हमेशा से भारतीय सेना के साथ खड़ा था, है और रहेगा।
लेकिन मोदी जी,
आप कब चीन के ख़िलाफ़ खड़े होंगे?
चीन से हमारे देश की ज़मीन कब वापस लेंगे?चीन का नाम लेने से डरो मत।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 15, 2020
Follow us on your favorite platform:
All Wine Shop Close: आज से पूरे प्रदेश में इतने…
2 hours agoलुधियाना में चोरी के शक में महिला और उसकी तीन…
4 hours agoट्रंप की वापसी के साथ ‘टैरिफ’ घरेलू शब्द बन गया…
9 hours ago