राहुल गांधी बोले- देश में जारी किया जाए आपातकाल राशन कार्ड, लोगों को नहीं मिल रहा PDS का लाभ | Rahul Gandhi Appeal to Issue Emergency Ration Card For Public

राहुल गांधी बोले- देश में जारी किया जाए आपातकाल राशन कार्ड, लोगों को नहीं मिल रहा PDS का लाभ

राहुल गांधी बोले- देश में जारी किया जाए आपातकाल राशन कार्ड, लोगों को नहीं मिल रहा PDS का लाभ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: April 15, 2020 3:31 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लॉक डाउन तीन मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार से अपील की है कि देश में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएं।

Read More: सीएम भूपेश बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में अभी जारी रहेगा लॉकडाउन, 21 अप्रैल को समीक्षा के बाद परिस्थितियों के अनुरूप लिया जाएगा निर्णय

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि हम सरकार से अपील करते हैं कि इस संकट में आपातकाल राशन कार्ड जारी किए जाएँ। ये उन सभी के लिए हों जो इस लॉकडाउन में अन्न की कमी से जूझ रहे हैं। लाखों देशवासी बिना राशन कार्ड के पीडीएस का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। अनाज गोदाम में सड़ रहा है जबकि सैकड़ों भूखे पेट इंतज़ार कर रहे हैं। अमानवीय!

Read More: नगरीय निकायों एवं पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम स्थगित, कोरोना संक्रमण को चलते निर्वाचन आयोग ने लिया फैसला

गौरतलब है कि कोरोना लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए 26 मार्च को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया था। इसके तहत जरूरतमंद लोगों को अनाज और कैश ट्रांसफर की घोषणा की गई थी। निर्मला सीतारमण ने कहा कि था कि योजना के तहत किसानों, मनरेगा, गरीब विधवा, गरीब पेंशनधारी और दिव्यांगों, और जनधन अकाउंट धारी महिलाओं, उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाएं, स्वंय सेवा समूहों की महिलाओं और संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों, कंस्ट्रक्शन से जुड़े मजदूरों को मदद दी जाएगी।

Read More: परिवहन मंत्री अकबर ने बस-ट्रक ऑपरेटर्स संघों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए की चर्चा, संघों से मिले सुझावों और मांगों पर विचार के बाद समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए किया आश्वस्त

 
Flowers