रायपुर: नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस दौरान देश के कई बड़े नेता शपथ ग्रहण के साक्षी बने। इस दौरान दो अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली। मंत्रिमंडल के सहयोगी के रूप में कांग्रेस के दो और राष्ट्रीय जनता दल का एक विधायक ने भी शपथ ली।
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव और कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने भी मंत्री पद की शपथ ली। हालांकि भी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि दोनों को कौन सा विभाग दिया जाएगा।
Read More: कर्जमाफी के लिए सरकार का नया फार्मूला, अब इन किसानों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोह गहलोत, कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह, डीएमके प्रमुख स्टालिन, आजेडी नेता तेजस्वी यादव, वामपंथी नेता डी राजा, सीताराम येचुरी, आप सांसद संजय सिंह, शरद यादव समेत कई नेता मौजूद रहें। हालांकि कई वरिष्ठ नेताओं ने इस कार्यक्रम से किनारा कर लिया था।