रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाॅ चरणदास महंत ने मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, साहित्य की दुनिया में एक बड़ा नाम राहत इंदौरी जी का मशहूर रहा है । निश्चित ही उनके निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है, उनका असमायिक हम सब के बीच से चले जाना दुखद है। ईश्वर उनकी मृत आत्मा को शांति प्रदान करे एवं परिजनों को दुख की इस घड़ी में शक्ति दे।
बता दें कि मशहूर शायर राहत इंदौरी का हृदयाघात से निधन हो गया है, कोरोना संक्रमण के बाद अरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे, 2 दिन से अरविंदो हॉस्पिटल में एडमिट थे। इससे पहले आज सुबह ही उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि ‘कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं। दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।’
Read More: 37 लाख की अवैध शराब जब्त, पुलिस ने राजस्थान के दो तस्कर को दबोचा