रघुराम राजन बोले- आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट के दौर में भारत, सरकार विपक्ष-विशेषज्ञों की मदद लें | Raghuram Rajan said- biggest economic crisis in the country after independence, govt should take help of opposition

रघुराम राजन बोले- आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट के दौर में भारत, सरकार विपक्ष-विशेषज्ञों की मदद लें

रघुराम राजन बोले- आजादी के बाद सबसे बड़े आर्थिक संकट के दौर में भारत, सरकार विपक्ष-विशेषज्ञों की मदद लें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 PM IST
,
Published Date: April 6, 2020 8:53 am IST

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था आजादी के बाद के ‘सबसे बड़े आपातकाल’ का सामना कर रही है। इस संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार को विपक्ष दलों और विशेषज्ञों की मदद लेनी चाहिए।

Read More News: तेंदुए ने किया मासूम पर हमला, ग्रामीणों के आने पर चढ़ा पेड़ पर, अज्ञात जानवर के हमले में एक हिरण 

शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में फाइनेंस के प्रोफेसर राजन ने आगे कहा कि यदि उचित तरीके तथा प्राथमिकता के साथ काम किया जाए तो भारत के पास ताकत के इतने स्रोत हैं कि वह महामारी से न सिर्फ उबर सकता है। लेकिन हाल के समय में अभी सबसे बड़ चुनौती को एक साथ मिलकर सामना करना होगा। राजन ने ‘हालिया समय में संभवत: भारत की सबसे बड़ी चुनौती’ शीर्षक से एक ब्लॉग पोस्ट में यह टिप्पणी की।

Read More News: लोगों को मुनाफाखोरी से बचाने जैन समाज की पहल, सस्ती दर पर जरूरी समानों का किट पहुं

राजन ने अपने पोस्ट के जरिए कहा कि सारे काम प्रधानमंत्री कार्यालय से नियंत्रित होने से ज्यादा फायदा नहीं होगा। क्योंकि वहां लोगों पर पहले से काम का बोझ ज्यादा है। सरकार को उन लोगों को बुलाना चाहिए जिनके पास अनुभव और क्षमता है। भारत में ऐसे कई लोग हैं जो सरकार को इससे उबरने में मदद कर सकते हैं। सरकार राजनीतिक विभाजन की रेखा को लांघ कर विपक्ष से भी मदद ले सकती है, जिसके पास पिछले वैश्विक वित्तीय संकट से देश को निकालने का अनुभव है।’’

Read More News: सेलेब्स को पसंद आया पीएम मोदी का दिया जलाने का आइडिया, आलिया ने सुनाई अपनी दिलचस्प