भोपाल: हॉर्स ट्रेडिंग मामले को लेकर मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, हर घंटे एक नई खबर सामने आ रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे की खबर झूठी है। दरअसल मंदसौर कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने दावा किया है कि हरदीप सिंह डंग ने इस्तीफा नहीं दिया है। किसी ने फर्जी हस्ताक्षर कर विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी भेजी गई है।
विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद शुरू हुआ सियासी बयानबाजी का दौर, सीएम कमलनाथ ने कही ये बात…
गौरतलब है कि कुछ देर पहले खबर आई थी कि कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग ने गुरुवार को इस्तीफा सौंप दिया है। हरदीप सिंह प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति को इस्तीफा भेजा है। ज्ञात हो कि हरदीप सिंह डंग पिछले 3 दिनों से लापता हैं। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया था कि विधायक डंग बीजेपी के संपर्क में हैं।
विधायक डंग के इस्तीफे को लेकर सीएम कमलनाथ ने कहा है कि हरदीप सिंह डंग हमारी पार्टी के विधायक है उनके इस्तीफ़ा देने की ख़बर मिली है। लेकिन मुझे अभी तक उनका इस संबंध में न तो कोई पत्र प्राप्त हुआ है और न उन्होंने मुझसे अभी तक इस संबंध में कोई चर्चा की है। न ही प्रत्यक्ष मुलाक़ात की है। जब तक मेरी उनसे इस संबंध में चर्चा नहीं हो जाती, तब तक इस बारे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।