नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में 6 साल की बच्ची से हुई निर्भया जैसी दरिंदगी ने फिर एक बार फिर लोगों में आक्रोश है। बच्ची की हालत अभी स्थिर बनी हुई है। मासूम बच्ची सिर्फ पापा बोल पा रही है और कुछ नहीं। आरोपी को पकड़ लिया गया है लेकिन जनता में आक्रोश बढ़ते ही जा रहा है।
ये भी पढ़ें –ये है सबसे सस्ती बजाज पल्सर, अगले महीने होगी लांच..खबर में देखिए पूरा डिटेल
बता दें कि शनिवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल भी उस बच्ची के घरवालों से मिले। उन्होंने 10 लाख की आर्थिक सहायता राशि के साथ न्याय दिलाने का वादा किया। घटना द्वारका इलाके की है जहां 6 साल की बच्ची से रेप हुआ। लड़की उससे पहले पास के एक मंदिर में खेल रही थी। आरोपी वहीं से उस बच्ची को फ्रूटी दिलाने के बहाने लेकर गया दरिंदगी करके झाड़ियों में फेंककर भाग गया। लड़की किसी तरह सरकती-सरकती सड़क तक आई। वहां से गुजर रहे शख्स ने उसे देखकर पुलिस को बुलाया था।
ये भी पढ़ें –अजब प्रेम की गजब कहानी, गली के कुत्तों से ऐसा प्रेम कि हाईकोर्ट पहुंचा ये परिवार
गरीब परिवार दिल्ली में कमाने खाने आया था, मां घर में बर्तन-पोछा का काम करती है जबकि पिता बेलदारी करते हैं। उन्हे क्या मालुम थी कि रहीसो के इस शहर में गरीबों के लिए कोई जगह नही हैं। पीड़ित बच्ची के पिता ने बताया कि बच्ची की हालत अभी ठीक नहीं है। वह कल तक कुछ बोल नहीं पा रही थी। जज भी आई थीं। बच्ची कुछ बोल नहीं पा रही थी। यह देख कर जज ने कहा कि वह बाद में बयान लेने आएंगी।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/6JF_n3kSIV0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
दिल्ली में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हुई, आने…
10 hours ago