रायपुर। राज्य में हो रही 12वीं की परीक्षा के विषय और परीक्षा की प्रक्रिया पर भाजयुमो ने सवाल उठाया है, भाजयुमो कार्यकर्ता इस मामले को लेकर आज राजभवन पहुंचे हैं, उन्होंने सभी जिलों के कलेक्टर के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें: 6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर, EPFO ने इस न…
गौरतलब है कि माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा एक जून से प्रदेश में बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं लेना शुरू कर दिया गया हैं। राज्य शासन के निर्णयानुसार कोविड संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष विद्यार्थियों को घर बैठे ही उत्तर पुस्तिका लिखनी है। जिले के परीक्षा केंद्रों में छात्रों को सभी विषयों के प्रश्रपत्र और उत्तर पुस्तिका एक साथ बांटे गए। जो कि पांच जून तक छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्रों से सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक ले जा सकते है और ले जाने के छठवें दिन सभी विषयों के उत्तर पुस्तिका एक साथ जमा करना है। आपको बता दें कि इस बार जिले में निजी स्कूल के 1 हजार 16 और सरकारी स्कूल के नौ हजार 988 इस तरह कुल 11 हजार छात्र-छात्राएं 12वीं की परीक्षा में शामिल होंगे। जहां अब ये घर बैठे ही परीक्षा दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें: CBSE Fit India Quiz: सीबीएसई के छात्रों के पास 2.5 लाख और स्कूल को …
Mangal Grah Par Pani Ki Khoj : मंगल ग्रह पर…
3 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
8 hours ago