शराब दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की परमिशन से उठ रहे सवाल, क्या यहां की भीड़ से कोरोना नहीं फैलता? | Questions arising out of the permission to open liquor shops by 10 pm, does not the corona spread from the crowd here?

शराब दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की परमिशन से उठ रहे सवाल, क्या यहां की भीड़ से कोरोना नहीं फैलता?

शराब दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने की परमिशन से उठ रहे सवाल, क्या यहां की भीड़ से कोरोना नहीं फैलता?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: November 24, 2020 1:28 pm IST

भोपाल। भोपाल, इंदौर, जबलपुर जैसे अधिक संक्रमित शहरों में बाजार रात आठ बजे बंद करने के आदेश हो चुके हैं। समय पर दुकानें बंद नहीं करने पर पुलिस डंडा भी चला रही है। लेकिन इन्हीं शहरों में शराब की दुकानें रात दस बजे तक खोलने की परमिशन दी गई है। ये स्थिति तब है जब शराब दुकानों पर कोविड 19 की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:डॉ. गोविंद सिंह के खिलाफ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने PCC को भेजा निंदा प्रस्ताव, मोहगांव उम्मीदवार क…

सबसे बड़ी बात तो यह है कि कुछ जगहों पर ये शराब की दुकानें रात दस बजे तक बंद करने के आदेश की ही अवहेलना कर रात 11 बजे तक खुली रहती हैं। सवाल ये है कि जब परचून की दुकान रात आठ बजे बंद कराई जा रही है तो शराब की दुकान खोलने की परमिशन रात दस बजे तक क्यों दी जा रही है? क्या शराब की दुकानों पर जमा होने वाली भीड़ से कोरोना नहीं फैलता?

ये भी पढ़ें: फिल्मी स्टाइल में कार को ओवरटेक कर युवती को मारी गोली, फिर खुद के स…

 
Flowers