भोपाल: कोरोनावायरस को लेकर पूरे भारत में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 10,408 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 253,960 लोग अभी भी प्रभावित हैं। बात भारत की करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 223 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी और 195 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, भोपाल कलेक्टर ने शहर के सभी आहतों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल कलेक्टर तरुण कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि आज रात से शहर के सभी शराब दुकानों में आहते आगामी आदेश तक के लिए बंद किया जाए। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने कोरोना से बचाव को लेकर ऐसा फैसला लिया है।
इससे पहले नागपुर कलेक्टर ने रविंद्र ठाकरे ने 31 मार्च तक शराब की दुकानें, रेस्तरां और पान की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि कलेक्टर रविंद्र ठाकरे ने कोरोना से बचाव के लिए ऐसा फैसला लिया है।
Read More: ‘जनता कर्फ्यू’ को मिला बॉलीवुड का समर्थन, कोरोना को हराने पीएम मोदी के इस आइडिया को सराहा
Follow us on your favorite platform: