प्यारे मियां का कुबूलनामा, 5 साल से लड़कियों के संपर्क में हूं, संख्या कितनी है नहीं पता | pyare Mian's confession, I have been in contact with girls for 5 years

प्यारे मियां का कुबूलनामा, 5 साल से लड़कियों के संपर्क में हूं, संख्या कितनी है नहीं पता

प्यारे मियां का कुबूलनामा, 5 साल से लड़कियों के संपर्क में हूं, संख्या कितनी है नहीं पता

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: July 19, 2020 5:16 am IST

भोपाल। नाबालिगों से यौन शोषण मामले में प्यारे मियां से रातभर पूछताछ की गई। प्यारे मियां ने कुबूल किया है कि वो पांच साल से लड़कियों के संपर्क में हूं। प्यारे मियां के मुताबिक संख्या कितनी है नहीं पता।

पढ़ें- IBC24 की खबर का असर, मकान तोड़कर बेघर किए गए बुजुर्ग दंपति से मिले

प्यारे मियां के तीन साथी भी जेल पहुंचे, दो रिमांड पर लिए गए हैं। प्यारे मियां से उसके करीबियों ने भी दूरी बना ली है। अब तक कोई थाने में मिलने नहीं पहुंचा। उसके चारों बेटे भी गायब हैं। 

पढ़ें- रायपुर और बिरगांव में 22 से 28 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी, बिलासपुर और कांकेर में भी लगना…

अन्य दूसरे फ्लैट पर भी आरोपी प्यारे मियां को लेकर पुलिस जाएगी। उसके पूर्व पार्टनर को भी लेकर हो सकती है पूछताछ। सभी थानों में अलग-अलग हो रही है जांच।