प्रदीप जोशी मामले पर बोले PWD मंत्री, BJP-RSS के ऐसे लोग घृणा के पात्र, घर पर ना बिठाएं | Sajjan Singh Verma On RSS And BJP PWD minister on Pradeep Joshi case Do not sit such people at home

प्रदीप जोशी मामले पर बोले PWD मंत्री, BJP-RSS के ऐसे लोग घृणा के पात्र, घर पर ना बिठाएं

प्रदीप जोशी मामले पर बोले PWD मंत्री, BJP-RSS के ऐसे लोग घृणा के पात्र, घर पर ना बिठाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: July 9, 2019 9:02 am IST

भोपाल। बीजेपी नेता प्रदीप जोशी मामले पर कांग्रेस लगातार हमलावर है। इस मुद्दे पर PWD मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। वर्मा ने कहा कि ये लोग घृणा के पात्र हैं । समाज में इनकी जगह नहीं होनी चाहिए ।

ये भी पढ़ें- IED की चपेट में आया पिकअप वाहन, गाड़ी में सवार 4 ग्रामीण घायल

वर्मा का सीधा इशारा BJP और RSS की तरफ था।मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को घर पर न बिठाएं।

ये भी पढ़ें- उफनती नदी में फंसे सभी 21 लोगों को सुरक्षित निकाला गया, मोटर बोट मे…

वहीं मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का भोपाल में शहरी नक्सली दम्पत्ति की गिरफ्तारी पर बयान दिया है। मंत्री वर्मा ने इसे इंटेलिजेंस की बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा कि हमारी खुफिया एजेंसियां नक्सल दम्पत्ति से पूछताछ कर रहीं हैं। वर्मा ने मध्यप्रदेश से नक्सलियों के नेटवर्क को जल्द खत्म करने का भरोसा दिलाया है।

 
Flowers