जबलपुर। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण टले सत्र पर सवाल उठाना गलत है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को बेवजह बात करने की है राजनीतिक बीमारी है। दिग्विजय सिंह को रोज ट्विट करने की भी बीमारी है, दिग्विजय सिंह का मकसद सिर्फ चर्चा में बने रहना है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेसी और कम्युनिस्ट भी राममंदिर समर्पण निधि जुटाने में सहयोग दे सकतें हैं।
ये भी पढ़ेंः रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचे गए पंचायत सचिव, योजना के तहत रुपए निकालने के एवज में ले रहा था घूस
राज्य की वित्तीय स्थिति पर बोलते हुए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश की वित्तीय स्थिति धीरे धीरे पटरी पर आ रही है, प्रतिकूल आर्थिक स्थिति के बाद भी 2021 में प्रदेश की सड़कें सुधार लेंगे। पूर्व की कांग्रेस सरकार तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मिस्टर बंटाधार के शासनकाल से प्रदेश की सड़कें बहुत बेहतर हैं। राज्य के 92 प्रतिशत गांवों को राज्य सरकार पक्की सड़कों से जोड़ चुकी है, जबलपुर-भोपाल राजमार्ग निर्माण भी जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रीमण्डल विस्तार और क्षेत्रीय सन्तुलन पर सीएम और प्रदेश अध्यक्ष फैसला लेंगे ।
ये भी पढ़ेंः मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ढकेला ठेला, बुजुर्ग को ठेला ढकेलते द…