चंडीगढ़ः बर्ड फ्लू को लेकर भारत के कई राज्यों में हड़कंप मचा हुआ है। कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। हालात को देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे प्रदेश को नियंत्रित क्षेत्र घोषित कर दिया है। बता दें कि पंजाब के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश व हरियाणा में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है।
वहीं, दूसरी ओर सरकार ने 15 जनवरी तक पोल्ट्री और असंसाधित पोल्ट्री मांस समेत जीवित पक्षियों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने कहा है कि 12 जनवरी को इस निर्णय की समीक्षा कर अगला फैसला लिया जाएगा।
Read More: 6 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, अब दिल्ली में 16 पक्षियों की मौत
Punjab Govt declares the entire state as ‘controlled area’ in view of Avian Influenza (Bird Flu) in the neighbouring states; imposes complete ban on import of live birds including poultry & unprocessed poultry meat for any purpose into Punjab with immediate effect till 15th Jan.
— ANI (@ANI) January 8, 2021