1 फरवरी से ऐसे ATM से नहीं निकाल सकेंगे पैसे, PNB ने किया ऐलान | Punjab and national bank customer will not able to width draw money from non emv atm machines from 1 february

1 फरवरी से ऐसे ATM से नहीं निकाल सकेंगे पैसे, PNB ने किया ऐलान

1 फरवरी से ऐसे ATM से नहीं निकाल सकेंगे पैसे, PNB ने किया ऐलान

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: January 21, 2021 2:52 pm IST

नई दिल्लीः पीएनबी खाता धाराकों को पंजाब नेशनल बैंक ने एक जरूरी सूचना दी है। दरअसल पंजाब नेशनल बैंक एक फरवरी से अपने एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। पीएनबी ने जानकारी देते हुए बताया है कि 1 फरवरी से गैर ईएमवी एटीएम मशीन से खाता धारक पैसे नहीं निकाल पाएंगे।

Read More: हाउसिंग प्रोजेक्ट में बड़ा खेल, कहां गई 100 करोड़ की फाइल ?

पीएनबी ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि 1 फरवरी से ग्राहक बिना ईएमवी के एटीएम से वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन नहीं कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि बैंक ने लगातार बढ़ रहे एटीएम फ्राड पर लगाम लगाने के लिए ऐसा कदम उठाया है।

Read More: सीरम इंस्टीट्यूट में आगजनी से पांच लोगों की मौत, कोविशील्ड केन्द्र सुरक्षित

क्या है नॉन ईएमवी एटीएम
नॉन ईएमवी एटीएम या गैर ईएमवी एटीएम वो होते हैं जिनमें एटीएम या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल लेनदेन के दौरान नहीं किया जाता। इन मशीनों में डेटा कार्ड की मैगनेटिक पट्टी के जरिये पढ़ा जाता है। यहां कार्ड कुछ सेंकेंड के लिए लॉक भी हो जाता है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने कबड्डी खिलाड़ी नरेन्द्र साहू की मौत पर जताया शोक, परिजनों के प्रति जताई संवेदना

 

 
Flowers