दाहोद। मामला गुजरात के दाहोद जिले है। जहां धानपुर तालुका के खजूरी गांव में एक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध रखने के आरोप में 23 वर्षीय आदिवासी महिला को उसके पति एवं गांव वालों ने सजा देते हुए कथित तौर पर उसे निर्वस्त्र करके घुमाया। इस मामले में पुलिस ने बुधवार को 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। राज्य महिला आयोग ने भी इस हैरान करने वाली घटना का संज्ञान लिया है और जिला पुलिस से रिपोर्ट तलब की है।
ये भी पढ़ें: रक्षक ही बना भक्षक! CRPF जवान ने नाबालिग स्कूली छात्रा को बना डाला अपनी हवस का शिकार, हुआ गिरफ्तार
इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आया। यह घटना इस महीने के शुरुआत में हुई और मामला प्रकाश में आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। बुधवार को पीड़ित महिला के पति और 18 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस वीडियो को कथित तौर पर आरोपी ने ही बनाकर साझा किया था। पुलिस के मुताबिक, यह घटना 6 जुलाई को आदिवासी बहुल धानपुर तालुका के खजूरी गांव में हुई थी।
ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला: OBC को 27% आरक्षण के लिए देश का नामी वक…
वायरल वीडियो में पीड़ित महिला का पति और अन्य लोग उसे घसीटते, पिटाई करते और निर्वस्त्र कर घुमाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों में अधिकतर महिला के रिश्तेदार हैं और उन्होंने गांव की अन्य महिलाओं और बच्चों के सामने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार महिला को सजा के तौर पर उसके पति को कंधे पर उठाकर चलने के लिए भी मजबूर किया गया।
ये भी पढ़ें: PM मोदी ने 1583 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया उ…
अधिकारी ने बताया कि वीडियो में कुछ महिलाएं पीड़िता को कपड़े से ढंकने का प्रयास करती दिख रही हैं, जिन्हें आरोपी हटाता नजर आ रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर वीडियो में नजर आ रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बीच, राज्य महिला आयोग ने दाहोद के पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।