7 अप्रैल को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे पुनिया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और महापौर | Punia to hold state executive meeting on April 7, MPs, MLAs, state officials and mayors to join video conferencing

7 अप्रैल को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे पुनिया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और महापौर

7 अप्रैल को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे पुनिया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी और महापौर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 PM IST
,
Published Date: April 6, 2020 12:00 pm IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकारिणी की पहली बैठक लेंगे। प्रदेश प्रभारी मंगलवार को पार्टी के सांसदों, विधायकों, प्रदेश पदाधिकारियों और महापौर से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे ।

पढ़ें- 48 घंटे के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस, किराना और सब्जी दुकाने बंद, पेट्रोल पंप के लिए…

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सोमवार को राजीव भवन के कंट्रोल रूम पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिलों और ब्लॉक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सरकार के द्वारा किए जा रहे राहत कार्यो की जानकारी ली। इधर कोरोना बचाव कार्य के बीच कांग्रेस कार्यकारणी की पहली बैठक मंगलवार 7 अप्रैल को आयोजित हो रही है।

पढ़ें- कटघोरा मस्जिद में रुके तब्लीगी जमात के 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और अध्यक्ष मोहन मरकाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, AICC से वेणु गोपाल और राजीव सातव तथा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़ सकते हैं। पहली बैठक 11 बजे से साढ़ें 12 बजे तक चलेगी इसमे सभी जिलाध्यक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे । दूसरी बैठक साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक चलेगी । इसमे कांग्रेस के विधायक और सांसद जुड़ेंगे । तीसरी बैठक प्रदेश पदाधिकारियों और महापौरों की होगी।