लॉकडाउन को मजाक बना रहे जनप्रतिनिधि, बीजेपी विधायक ने दी बिरयानी पार्टी तो कांग्रेस विधायक बांट रहे नोट | Public representatives making mockery of lockdown, Biryani party celebrating somewhere and distributing notes somewhere

लॉकडाउन को मजाक बना रहे जनप्रतिनिधि, बीजेपी विधायक ने दी बिरयानी पार्टी तो कांग्रेस विधायक बांट रहे नोट

लॉकडाउन को मजाक बना रहे जनप्रतिनिधि, बीजेपी विधायक ने दी बिरयानी पार्टी तो कांग्रेस विधायक बांट रहे नोट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: April 11, 2020 7:13 am IST

नईदिल्ली। कोरोना संकट से जूझ रहे देश को महामारी से बचाने के लिए जहां एक ओर केंद्र और राज्य सरकारें लॉकडाउन करके स्थिति पर काबू पाने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं वहीं दूसरे ओर जनता के चुने हुए कुछ नुमांइदे ही इसकी धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। यहां न तो सोशलडिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा और न ही किसी सरकारी आदेश को तवज्जो दी जा रही।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों का आंकड़ा 7600, अब तक 249 की मौत, …

ताजा मामला कर्नाटक के टुमकुर का है जहां पर बीजेपी विधायक ने अपने जन्मदिन पर शाही अंदाज में बिरयानी बांटी जिससे भीड़ लग गई। दूसरी तरफ झारखंड के जामताड़ा में कांग्रेस विधायक लोगों के बीच पैसे बांटने लगे, इससे भी यहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

 

ये भी पढ़ें: पंजाब में 1 मई तक लॉक डाउन, कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते…

कर्नाटक के तुरवकेरे से बीजेपी विधायक एम जयराम ने टुमकुर के सरकारी स्कूल में अपने जन्मदिन की पार्टी रखी, इस पार्टी में गुब्बी तालुक की जनता बड़ी संख्या में आई, इस पार्टी में जनता का स्वागत बिरयानी खिलाकर किया गया, इस दौरान लोगों ने मास्क तो पहन रखे थे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की कोई परवाह नहीं की गई, बता दें कि कर्नाटक कोरोना वायरस का संक्रमण झेल रहा है, यहां पर 190 लोग कोरोना की चपेट में हैं, जबकि 30 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, 6 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी लॉकडाउन पर करेंगे मुख्यमंत्रियों से चर्चा, सीएम शिवराज शाम 4 बजे कर…

वहीं झारखंड में सरकार के सहयोगी कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी भी सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाते दिखे, एक वीडियो में वो महिलाओं के बीच 10-10 रुपये बांटते दिख रहे हैं, महिलाएं लाइन में हैं और वे सभी को रुपये दे रहे हैं। ये घटना जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। जब इस बारे में विधायक इरफान से पूछा गया तो उन्होंने कहा की वे लोगों को वहां से भगा रहे थे। जबकि वीडियो में वे लोगों के बीच 10-10 रुपये बांटते दिखाई दे रहे हैं।

 
Flowers