भोपाल: अवैध खनन और अवैध वसूली को लेकर भाजपा द्वारा कमेटी बनाने के फैसले पर जन संपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने करारा पलटववार किया है। पीसी शर्मा ने कहा है कि भाजपा अवैध खनन को लेकर समिति बनाने की बात कही है। लेकिन अवैध खनन में भाजपा नेताओं के नाम ही सामने आ रहे हैं, उनमें एक नाम पूर्व सीएम के भाई का भी है।
पीसी शर्मा ने आगे कहा कि पूर्व सीएम के भाई ही खनन माफियाओं के मास्टर माइंड हैं, देखना कही उन्हें ही कमेटी का अध्यक्ष न बना देना।
Read More: 8 एकड़ के धान में आग भीषण लगी, जलकर सब कुछ हुआ खाक
गौरतलब है कि भाजपा ने अवैध खनन और अवैध वसूली को लेकर विधायकों की एक कमेटी का गठन करने का फैसला लिया है। इस कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचकर अवैध खनन और वसूली का वीडियो बनाएंगे।