भोपाल। नर्मदा परिक्रमा को लेकर कम्प्यूटर बाबा की हेलीकॉप्टर की मांग को प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि प्रदेश सरकार उनकी ये मांग स्वीकार नहीं करेगी। इसके साथ जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि नर्मदा के संरक्षण को लेकर उनके साथ बैठक करना है लिहाजा उनको हेलीकॉप्टर की आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़ें: लिखित आश्वासन के बाद आदिवासियों का आंदोलन खत्म, 15 दिन के भीतर जांच कराने की
पीसी शर्मा ने कहा कि कम्प्यूटर बाबा को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही उन्हें नर्मदा में अवैध उत्खनन रोकने और पेड़-पौधे लगाने की जिम्मेदारी दी है, फिलहाल कम्प्यूटर बाबा को अभी वहीं करना है।
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद को ट्रेनों में मसाज की सेवा से आपत्ति, रेल मंत्रालय को लिखा पत्र,
बता दे कि पिछले कुछ ही दिनों पहले कम्प्यूटर बाबा अब हेलीकॉप्टर मांग रहे हैं। नदी न्यास के अध्यक्ष बने कंप्यूटर बाबा ने कमलनाथ सरकार से हेलीकॉप्टर की डिमांड कर दी थी। कंप्यूटर बाबा नदियों का निरीक्षण आसमान से करना चाहते हैं।