जनसंपर्क मंत्री ने एक पूर्व सीएम को हीरो तो दूसरे को बताया जोकर, दिग्गी-सिंधिया का दिल लगने के लिए 5 मिनट बहुत | Public Relations Minister calls one former CM a hero and another a Joker Diggi - 5 minutes too much for Scindia to feel heartbroken

जनसंपर्क मंत्री ने एक पूर्व सीएम को हीरो तो दूसरे को बताया जोकर, दिग्गी-सिंधिया का दिल लगने के लिए 5 मिनट बहुत

जनसंपर्क मंत्री ने एक पूर्व सीएम को हीरो तो दूसरे को बताया जोकर, दिग्गी-सिंधिया का दिल लगने के लिए 5 मिनट बहुत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: February 24, 2020 12:28 pm IST

भोपाल मध्यप्रदेश सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान ने सिंधिया दिग्विजय के बीच चल रही उठापटक को कांग्रेस का सर्कस बताया था।

ये भी पढ़ें- सीएए के खिलाफ जाफराबाद मेट्रो स्टेशन में आधी रात पहुंच गई मुस्लिम म…

पीसी शर्मा ने कहा है कि सिंधिया और दिग्विजय इस सर्कस के हीरो हैं, जबकि शिवराज सिंह चौहान इस सर्कस के जोकर हैं।

ये भी पढ़ें- नर्मदा गौ कुंभ का आगाज, नरसिंह मंदिर से निकली साधु संतों की पेशवाई

उधर गुना में सिंधिया और दिग्विजय की 5 मिनट की मुलाकात पर पीसी शर्मा ने कहा कि दोनों के दिल मिले हैं। दोनों की गर्मजोशी से हुई मुलाकात से कार्यकर्ताओं में भी उत्साह बढ़ा है।

 
Flowers