रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क संचालनालय के आयुक्त तारन प्रकाश सिन्हा ने छत्तीसगढ़ राज्य के उन पत्रकारों से आग्रह किया है जो विगत दिनों मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस और उसके बाद विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के CM उद्धव ठाकरे ने कहा- मैं अपनी पत्नी की सुन रहा हूं,…
तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा है कि मेरी जानकारी में आया है कि मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री की 20 मार्च को भोपाल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस और उसके पश्चात विधानसभा की कार्यवाही में छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ पत्रकार भी सम्मिलित हुए थे ।
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन के दौरान कवरेज में लगे मीडियाकर्मियों को निर्देश, कहा- लापरवाह न बनें, सुरक्षा नियमों क…
उन्होने आगे कहा कि ‘जैसा कि आप जानते है कि उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल एक पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। ऐसे में कोरोना वायरस बचाव के प्रोटोकॉल के तहत उस कॉन्फ्रेंस में शामिल राज्य के पत्रकारों से आग्रह है कि वे तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों से संपर्क करे और उनके निर्देशानुसार अपने आपको सेल्फ क्वारंटाइन में रखें।
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन के दौरान विदेश यात्रा से लौटा युवक घूम रहा था खुलेआम, महाम…
NDA Meeting Today : जेपी नड्डा के घर NDA नेताओं…
2 hours ago