जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि बनाए गए माखनलाल चर्तुवेदी के प्रभारी कुलपति, आदेश जारी | Public Relations Commissioner P Narhari was made the Chancellor in charge of Makhanlal Chaturvedi.

जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि बनाए गए माखनलाल चर्तुवेदी के प्रभारी कुलपति, आदेश जारी

जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि बनाए गए माखनलाल चर्तुवेदी के प्रभारी कुलपति, आदेश जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 PM IST
,
Published Date: April 19, 2020 10:30 am IST

भोपाल: दीपक तिवारी के माखललाल चर्तुेवेदी के इस्तीफं के बाद सरकार ने जनसम्पर्क आयुक्त आईएएस पी नरहरि को कुलपति को प्रभारी कुलपति बनाया गया है। बता दें कि कल पूर्व कुलपति दीपक तिवारी ने कल शाम अपना इस्तीफा सीएम शिवराज सिंह को भेज दिया था। वहीं, आज इस्तीफा स्वीकार होने के बाद जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि को प्रभार दिया गया है।

Read More: शहर काज़ी ने की अपील- घर पर ना करें कोरोना वायरस का इलाज, सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन

बता दें कि 1 मार्च 1975 को जन्में पी नरहरि 2001 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे वर्तमान में जनसंपर्क सचिव और आयुक्त माध्यम है। पी नरहरि तेलंगाना के करीम नगर ज़िले के बसंतनगर गांव के रहने वाले हैं। वे जबलपुर-ग्वालियर और इंदौर के कलेक्टर रह चुके हैं।

Read More: 20 अप्रैल से शासकीय कार्यालयों में शुरु होगा सशर्त कार्य, व्यवसायिक इलाके रहेंगे बंद, थोक व्यापारी करेंगे रिटेलर को होम डिलेवरी

 
Flowers