मुरैना: देश के कई हिस्सों में इन दिनों लगातार बारिश का कहर जारी है। मूसलाधार बारिश के बाद कई राज्यों में लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसा ही कुछ हाल मध्यप्रदेश का भी है, जहां कई हिस्सों में नदी नाले उफान पर है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते राज्य के कई इलाकों की सड़कें या तो नदी में तब्दील हो गई है या तो उनकी हालत खेतों जैसी हो गई है। मुरैना में की सड़कों का भी कुछ ऐसा ही हाल है।
किचड़ से भरे स्टेट हाइवे के माधोपुरा-अंबाह बायपास को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ और वे पेड़ पौधे लेकर सड़क पर आ गए। इसके बाद उन्होंने मिट्टी से भरे स्टेट हाइवे पर पौधे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। बताया जा रहा है कि यह इससे पहले लोगों ने नगर निगम से शिकायत की थी, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई तो लोग प्रदर्शन पर उतर आए।