जिला मुख्यालयों में तैनात होंगे मनोवैज्ञानिक, क्वारेंटाइन सेंटर में मनोविकार दूर करने के सुझाव देंगे, 104 पर भी कर सकते हैं कॉल | Psychologists will be posted in district headquarters, will give suggestions to cure psychosis in Quarantine Center, can also call 104

जिला मुख्यालयों में तैनात होंगे मनोवैज्ञानिक, क्वारेंटाइन सेंटर में मनोविकार दूर करने के सुझाव देंगे, 104 पर भी कर सकते हैं कॉल

जिला मुख्यालयों में तैनात होंगे मनोवैज्ञानिक, क्वारेंटाइन सेंटर में मनोविकार दूर करने के सुझाव देंगे, 104 पर भी कर सकते हैं कॉल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: May 19, 2020 3:47 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर चिंता जताई है। सिंहदेव ने एक जानकारी साझा की है कि सभी जिला मुख्यालयों में एक मनोवैज्ञानिक की ड्यूटी में तैनात रहेगा।

पढ़ें- जगदलपुर में रैपिड टेस्ट में दो और मजदूरों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, तेलंगाना से लौटे थे दोनों, जांच …

मनोवैज्ञानिक विकार दूर करने के सुझाव देंगे। सिंहदेव के मुताबिकर क्वारेंटाइन केंद्रों में मानसिक विकार लोगों की संख्या बढ़ रही हैं। मानसिक विकार दूर करने 104 पर भी कॉल किया जा सकता है।

पढ़ें- जांजगीर सहकारी समिति के पूर्व ​अध्यक्ष की हत्या, पुलिस ने दो लोगों …

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 36606 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 34656 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

पढ़ें-दो प्रवासी श्रमिक गर्भवती महिलाओं ने बेटियों को दिया जन्म, सीएम बघे…

प्रदेश में अब तक 95 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1857 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 36 मरीजों का उपचार जारी है।

 

 
Flowers