उमर अब्दुल्ला से हटाया गया PSA, नजरबंदी से किए गए रिहा | PSA removed from Omar Abdullah, released from house arrest

उमर अब्दुल्ला से हटाया गया PSA, नजरबंदी से किए गए रिहा

उमर अब्दुल्ला से हटाया गया PSA, नजरबंदी से किए गए रिहा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: March 24, 2020 7:10 am IST

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर से जनसुरक्षा कानून (PSA) हटाकर उन्हें रिहा कर दिया गया है। वे घाटी से 370 हटाने के बाद से नजरबंद थे। 

पढ़ें- बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को भेजा गया जेल, जारी रहेगी सख्ती

अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने सुप्रीम कोर्ट में उनकी रिहाई के लिए याचिका दायर की थी। अगर अब्दुल्ला को शीघ्र रिहा नहीं किया गया तो वह इस नजरबंदी के खिलाफ बंदीप्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करेंगे।

पढ़ें- तहसीलदार की मौजूदगी में 5 दुकानों को पुलिस ने किया सील, दुकानदारों पर लगाया जुर्माना, लॉकडाउन में…

बता दें इससे पहले उमर के पिता फारूक अब्दुल्ला भी नजरबंदी से रिहा किए गए थे। उन्हें 4 अगस्त 2019 की रात को नजरबंद किया गया था।

पढ़ें- कोरोना से दुर्ग की पूर्ण किलेबंदी, शासकीय कर्मचारियों को वर्क फ्रॉ…

अगले ही दिन जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा लिया गया था। 15 सितंबर से उन्हें जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में रखा गया था।