केंद्रीय बजट 2020-21 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 5030.36 करोड़ का प्रावधान..देखें विवरण | Provision of 5030.36 crores for various projects of South East Central Railway in the Union Budget 2020-21 .. See details

केंद्रीय बजट 2020-21 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 5030.36 करोड़ का प्रावधान..देखें विवरण

केंद्रीय बजट 2020-21 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं के लिए 5030.36 करोड़ का प्रावधान..देखें विवरण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: February 5, 2020 3:07 pm IST

बिलासपुर। केंद्रीय बजट 2020-21 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न परियोजनाओं, नई परियोजना और कार्यों व मदों के लिए 5030.36 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। रेलवे ने रेल बजट को लेकर पिंक बुक जारी कर दिया है। इस बजट से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तमाम परियोजनाओं को गति मिलेगी।

ये भी पढ़ें: दृष्टिबाधित छात्र ने ”राजकीय गीत अरपा पैरी के धार..” सुनाकर सबको किया मंत्रमुग्ध, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शेयर किया वीडियो, लिखा ‘अति सुंदर’

जिसमें नई लाईन, आमान परिवर्तन, यातायात सुविधा, यार्ड रिमाडलिंग, रोड संरक्षा कार्य, ट्रैक नवीनीकरण, पुल-टनल, आरओबी-आरयूबी के साथ यात्री सुविधा का विस्तार किया जाएगा। अलग-अलग मदों के आंकड़े करोड़ में- नई लाइन 2177.20, आमान परिवर्तन-285.50, दोहरीकरण 1252.25, यातायात सुविधा, यार्ड रीमॉडलिंग एवं अन्य- 54.3, कंप्यूटरीकरण- 2.4, रोड संरक्षा कार्य-लेवल क्रॉसिंग-15.1, रोड संरक्षा कार्य-आरओबी आरयूबी -368. 39 का प्रावधान किया गया है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रेडियो वार्ता ‘लोकवाणी’ क…

वहीं ट्रैक नवीनीकरण 570, पुल टनल एवं सड़क संबंधी कार्य-12, संकेत एवं दूरसंचार कार्य -45.47, विद्युत संबंधी अन्य कार्य-ट्रेक्शन वितरण कार्य सहित- 34.10, वर्कशॉप के साथ प्रोडक्शन यूनिट- 53, कर्मचारी कल्याण-16.46, यात्री सुविधा-118.35, अन्य विशिष्ट कार्य-23.75, प्रशिक्षण मानव संसाधन विकास- 3 करोड़, कुल प्रावधान 5030.256 करोड़ का किया गया है।

ये भी पढ़ें: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, आरक्षक- प्रधान आरक्षको…

 
Flowers