मंगलबाजार कंटेनमेंट जोन हटाने को लेकर लोगों का प्रदर्शन, 20 दिनों से बंद है रास्ता | protest of people to remove the containment zone

मंगलबाजार कंटेनमेंट जोन हटाने को लेकर लोगों का प्रदर्शन, 20 दिनों से बंद है रास्ता

मंगलबाजार कंटेनमेंट जोन हटाने को लेकर लोगों का प्रदर्शन, 20 दिनों से बंद है रास्ता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : August 12, 2020/7:29 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी के मंगलबाजार में कंटेनमेंट जोन को खोलने की मांग को लेकर स्थानीय लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

रोका-छेका योजना के लिए बेपरवह लोग || आगे देखिए सारी खबर सरपट अंदाज में

रोका-छेका योजना के लिए बेपरवह लोग || आगे देखिए सारी खबर सरपट अंदाज में

Posted by IBC24 on Tuesday, August 11, 2020

 

पढ़ें- डीकेएस न्यूरो सर्जरी विभाग के मरीज बाल-बाल बचे, फॉल सीलिंग गिरने से…

मंगलबाजार और उसके आसपास का इलाका करीब 20 दिनों से कंटेनमेंट जोन बना हुआ है। हॉटस्पॉट बनने के कारण मंगलबाजार और इसके आसपास के इलाके को सील किया गया है।

पढ़ें- नक्सलियों की मांद में घुसकर माओवादियों को मुंहतोड़ जवाब, जवानों ने …

बता दें मंगलबाजार और निगम कॉलोनी में 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसलिए मंगलबाजार इलाका हॉट स्पॉट बना हुआ है। 

पढ़ें- नेत्रहीन पूर्णा सुंदरी की मेहनत और हौसले ने रंग लाई, UPSC में हासिल की 286वीं रैंक

काफी दिनों से रास्ता बंद होने के कारण आवाजाही और इलाके में दुकानों का संचालन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 20 दिन बाद भी कंटेनमेंट जोन नहीं हटाने से लोग अब इसे हटाने की मांग कर रहे हैं। लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद हैं।