भोपाल। विधानसभा उपचुनाव जीतकर आए 28 नवनिर्वाचित विधायकों ने अपने पद की शपथ ली। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा के कक्ष में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह पद की शपथ ली। कोरोना प्रोटोकाॅल के नियमों का पालन करने हुए 28 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।
Read More News: भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न, राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह करने और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर हुई चर्चा
उल्लेखनीय है कि विधानसभा के शीतकालानी सत्र स्थगित हो गया है। विधायकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद सत्र को स्थगित कर दिया गया है। इस बीच उपचुनाव में चुनकर आए सदस्य आज प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने पद की शपथ दिलाई।
Read More News: शुरू होने से पहले ही स्थगित हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायकों को प्रोटेम स्पीकर के कक्ष में
बता दें कि शीतकालीन सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ ग्रहण कराने का निर्णय लिया गया था। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से सर्वदलीय बैठक में शीतकालीन सत्र को टाल दिया गया। जिसके बाद कार्यक्रम में बदलाव करते हुए प्रोटेम स्पीकर कक्ष में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
Read More News: बांधवगढ़ में लौटी नाइट सफारी की रौनक, सैलानियों ने रात में देखी जंगल की खूबसूरती