रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है। राहुल गांधी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रखा था, जिसका समर्थन पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने किया।
ये भी पढ़ेंः सत्ता-संगठन में सामंजस्य बनाने कांग्रेस की बैठक संपन्न, कई जिलाध्यक…
बता दें कि आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी। बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम मौजूद रहे। मंत्रियों ने कांग्रेस पदाधिकारियों को अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी। अब जिला और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस की बैठक होगी, ये बैठकें सत्ता और संगठन में सामंजस्य बनाने के लिए होगी।
ये भी पढ़ेंः भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, 26 जिला अध्यक्षों की भी घोषणा… देखिए सूची
आज की बैठक में कुछ जिलाध्यक्षों ने अपनी नाराजगी भी जताई, उन्होंने कई मुद्दों को लेकर मंत्रियों से जवाब मांगे। इस दौरान राजनीतिक प्रकरणों की केस वापसी पर चर्चा भी की गई, नेताओं के काम नहीं होने से नाराजगी जताई गई, वहीं मंत्रियों ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाएगी। आज की बैठक करीब 6 घंटे तक चली।
ये भी पढ़ेंः आगामी आदेश तक यहां बंद रहेगी शराब दुकान, जिला प्रशासन ने जारी किया …
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-TNiBEt25rQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>