नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के चलते देश में लॉकडाउन है। लेकिन इस लॉकडाउन में भी कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका वीवीआईपी रौब कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
पढ़ें- मुंबई में एक और कोरोना योद्धा ने तोड़ा दम, 52 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबल की मौत
बिहार के अररिया जिले में जब होमगार्ड ने एक अधिकारी ने रोका और उनसे पास मांगा, जब अधिकारी से कहा तो कि अगर आप पास नहीं दिखाएंगे तो आपको 500 रुपए का जुर्माना देना होगा। अधिकारी गार्ड से उठक बैठक कराया था इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। लेकिन इसके बाद कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार पर कार्रवाई करने के बजाए प्रमोशन दे दिया है।
पढ़ें- दो गज़ दूरी, है बहुत जरूरी, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने दिया संदेश
बिहार मानवाधिकार आयोग ने भी इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए अररिया के जिलाधिकारी और एसपी को नोटिस जारी करते हुए उनसे 6 मई तक विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। एएसआई गोविंद सिंह के सस्पेंड होने के बाद कृषि पदाधिकारी पर भी कार्रवाई की मांग उठ रही थी मगर बिहार सरकार ने इसके उलट कृषि पदाधिकारी को प्रमोशन देते हुए उन्हें कृषि विभाग में ही उप निदेशक बना दिया है।
पढ़ें- लॉकडाउन तोड़ने वालों पर सख्ती, पुलिस ने कहीं कराई सामूहिक पीटी, उठक..
सरकार की तरफ से 25 अप्रैल को एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें इस बात की जानकारी दी गई कि अररिया के पदाधिकारी मनोज कुमार को पदस्थापित करते हुए उन्हें मुख्यालय बुला लिया गया है और उन्हें उपनिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।
Follow us on your favorite platform: