मुंबई: देश के सबसे पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस ने अपने 14 वें सीजन का पहला प्रोमो जारी कर दिया है। जारी प्रोमो में सलमान खान खेती करते और ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं, इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार भी सलमान खान ही शो को होस्ट करने वाले हैं। वहीं इस प्रोमो के नाम को भी बदल दिया गया है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस 2020 का थीम लॉकडाउन पर आधारित होगा।
Read More: भाजपा नेता को गोली मारकर फरार हुआ युवक, 5 दिन के भीतर तीन नेताओं पर हुआ हमला, एक की मौत
जारी प्रोमो को देखने से इस बात का पता चलता है कि शो का थीम इस बार बदल दिया गया है। हालांकि शो में हर बार कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। जारी प्रोमो को देखने से ऐसा लगता है कि शो को इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन से लिंक करते हुए दिखाया जाएगा। वहीं, इस बार शो का नाम भी बदल दिया गया है। इस बार का सीजन टीवी गेम शो, ‘बिग बॉस 2020’ के नाम से जाना जाएगा।
जारी प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि- लॉकडाउन लाया नॉर्मल लाइफ में स्पीड ब्रेकर। इसलिए उगा रहा हूं चावल और चला रहा हूं ट्रैक्टर। मगर अब सीन पलटेगा। बता दें, सितंबर के महीने में शो के शुरू होने का अनुमान है। लिहाजा फैंस यह जानने के लिए भी उत्सुक हैं कि इस बार शो मे कौन-कौस से कंटेस्टेंट्स हिस्सा लेने वाले हैं।
View this post on Instagram
Desi Bhabhi Hot Video: ब्रा पहनकर कैमरे के सामने आई…
11 hours ago