22 हजार पेड़ से 22 टन काजू का उत्पादन, समिति बनाकर महिलाओं को दे रहे रोजगार, भेजा जा रहा कई राज्यों में | Production of 22 tons of cashew nuts from 22 thousand trees, giving employment to women by forming a committee

22 हजार पेड़ से 22 टन काजू का उत्पादन, समिति बनाकर महिलाओं को दे रहे रोजगार, भेजा जा रहा कई राज्यों में

22 हजार पेड़ से 22 टन काजू का उत्पादन, समिति बनाकर महिलाओं को दे रहे रोजगार, भेजा जा रहा कई राज्यों में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: July 13, 2021 5:55 pm IST

कोरबा: जिले के करतला का काजू अब कर्नाटक के काजू के मुकाबले छत्तीसगढ़ में खड़ा हो गया है। राज्य के अलावा ये झारखंड और ओडिशा तक भेजा जा रहा है। जिले के सौ फीसदी किसान धान की पारंपरिक फसल से हटकर कृषि कार्य कर रहे हैं।

Read More: ‘काट डालूंगा…भले ही मुझे जेल जाना पड़े’, पद की मर्यादा भूल गुंडों की भाषा बोल रहे डिप्टी कलेक्टर, देखें वायरल वीडियो

बता दें कि करतला ब्लॉक के दो हजार किसानों ने करीब 1,300 एकड़ भूमि में काजू के 30 हजार पेड़ों का बागान विकसित किया है। 22 हजार पेड़ से इस साल 22 टन काजू का उत्पादन हुआ है। करीब नौ साल की मेहनत अब रंग लाने लगी है। किसानों ने तो सहकारी समिति का गठन कर बिना किसी सरकारी मदद के काजू प्रोसेसिंग यूनिट भी स्थापित कर ली है, जिसमें गांव की महिलाओं को भी काम मिल गया।

Read More: आज भी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है यह विशेष संरक्षित जनजाति, मरीजो को कंधों में लादकर पैदल चलना पड़ता है कई किलोमीटर

वर्तमान में 30 गांव के दो हजार आदिवासी कृषक जुड़ गए हैं और उनकी बाड़ी में 22 हजार पौधे लहलहा रहे हैं। काजू के अलावा आम, नीबू और सब्जियां उगाकर भी किसान अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर रहे हैं।

Read More: राजनांदगांव जिले में नहीं मिला आज एक भी नया कोरोना मरीज, प्रदेश में 4 संक्रमितों की मौत

 
Flowers