प्रियंका गांधी ने सुझाव देते हुए केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'पीएम केयर फंड के लिए की जा रही वसूली, हो सरकारी ऑडिट' | Priyanka Gandhi Said Government Audit Must For Pm Care Fund In This Corona Crises

प्रियंका गांधी ने सुझाव देते हुए केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- ‘पीएम केयर फंड के लिए की जा रही वसूली, हो सरकारी ऑडिट’

प्रियंका गांधी ने सुझाव देते हुए केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'पीएम केयर फंड के लिए की जा रही वसूली, हो सरकारी ऑडिट'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 PM IST
,
Published Date: May 3, 2020 11:54 am IST

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक बार फिर सुझाव देते हुए केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया है। प्रियंका गांधी ने देश के बड़े डिफॉल्टरों के कर्ज को डूबत खाते में डालने को लेकर कहा है कि देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68,000 करोड़ माफ हुए उसका हिसाब होना चाहिए। संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। इसमें दोनो जनता और सरकार की भलाई है।

Read More: अब देसी शराब की हर बोतल पर देना होगा 10 रुपए एक्सट्रा, आबकारी विभाग का बड़ा फैसला

उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक सुझावः जब जनता त्राहिमाम कर रही है। राशन, पानी, नकदी की किल्लत है और सरकारी महकमा सबसे सौ-सौ रुपये पीएम केयर के लिए वसूल रहा है। तब हर नजरिए से उचित रहेगा कि पीएम केयर की सरकारी ऑटिड हो।’

Read More: भगवान भी नही बचा सके नौकरी, तिरुपति बालाजी मंदिर से 1300 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

उन्होंने लिखा, ‘देश से भाग चुके बैंक चोरों के 68000 करोड़ माफ हुए, उसका हिसाब होना चाहिए। संकट के समय जनता के सामने पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। इसमें जनता और सरकार दोनों की भलाई है।’

Read More: झारखंड में लागू नहीं होगी केंद्र सरकार द्वारा दी गई छूट, सीएम ने कहा 17 तक जारी रहेगा लॉकडाउन

प्रियंका ने अपने ट्वीट के साथ उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के डीएम का एक आदेश भी लगाया है। इस आदेश में उन्होंने आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करके पीएम केयर फंड में 100 रुपए का योगदान करने को कहा है। इस आदेश में कहा गया है कि ऐप डाउनलोड कराकर पीएम फंड में सौ रुपए पीएम केयर फंड में देकर डीएम को अवगत कराया जाए। आदेश में यह भी कहा गया है कि इस काम में लापरवाही हुई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More: IBC24 की खबर का असर: सरकार भुगतान करेगी दूसरे राज्यों से लौटे मजदूरों के रेल का किराया, सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी

 
Flowers