भोपाल। एक निजी स्कूल की बड़ी मनमानी सामने आयी है। जिसमें एक छात्र को बाथरूम साफ करने की सजा दी गई। छात्र की जुर्म सिर्फ इतना था कि उससे गलती से वॉस बेसिन टूट गया। वॉस बेसिन टूटने के कारण छात्र को बाथरूम साफ करने का फरमान सुना दिया गया।
ये भी पढ़ें —शीला दिक्षित का अंतिम संस्कार आज, दिल्ली में अब कांग्रेस के सामने ये होंगी चुनौतियां
वहीं जब छात्र ने बाथरूम साफ करने की सजा से इनकार किया। और इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो परिजनों ने आपत्ति की। परिजनों की आपत्ति के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र को टीसी थमा दी। फिलहाल अब मामला बाल आयोग पहुंच गया है। जहां छात्र के परिजनों ने बाल आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें — बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात हमलावर फरार
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/MecesQ1U7_U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Follow us on your favorite platform: